सर्वजन विकास समिति ने लगाया स्वास्थ्य-शिविर


लखनऊ। "सर्वजन विकास समिति" द्वारा चलाई जा रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर श्रृंखला "मुफ़्त दवा वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण" व "नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण" का  आयोजन बख्शी का तालाब स्थित सरदार पटेल गुरुकुल अकादमी में किया गया। रुहदी ग्राम स्थित सरदार पटेल अकादमी में आयोजित इस शिविर में आस पास स्थित कई ग्राम के लोगो तथा स्कूल में पढ़ रहे छात्र व छात्राओ के परिवारजनों ने भी  लाभ उठाया।



       स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवम बलरामपुर  चिकित्सालय लखनऊ के पूर्व निदेशक डाक्टर शोभनाथ, हिन्द मेडिकल इंस्टीट्यूट की सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिव्या वर्मा (बच्चों की डॉक्टर), डाक्टर मनीष श्रीवास्तव एवं  नेत्र रोग विशेषज्ञ मिस्बाह द्वारा शिविर में आये बड़ी संख्या में मरीजों का चेकअप किया गया एवं तदनुसार उन्हें  दवा प्रदान की गई ।
          उल्लेखनीय है कि सर्वजन विकास समिति की चेअरपरसन रश्मि सिंह के अथक प्रयासों से संस्था का परिवार और जनसेवी गतिविधियों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। संस्था निरंतर कुछ अच्छा करने का प्रयास कर राशि है। समाज के प्रति यथासम्भव सार्थक प्रयास का हौसला भी उसी तरह  बढता जा रहा है।



         सर्वजन की पूरी कैम्प  कार्यकारणी और कर्मठ  समाजसेवी टीम , उदय सिंह , जय सिंह , रामफेर, संजय, अभिनव, ललित, बाबूराम , उदयभान,  राजू , अखिलेश  एवं अन्य सदस्यों का कार्य और योगदान सराहनीय रहा।