घटेगी पोटाश म्यूरिएट की कीमत ◆●◆ इंडियन पोटाश लिमिटेड ने किया एलान


         इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) ने पोटाश म्यूरिएट की मौजूदा कीमत 19000 रुपये प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 17500 प्रति मीट्रिक टन करने का फैसला किया है, यानी प्रति बैग 75 रुपये की कमी। घटी हुई कीमत 18 मई 2020 से प्रभावी होगी।


       पोटाश म्यूरिएट, जिसे पोटेशियम क्लोराइड के रूप में भी जाना जाता है, पौधे के विकास और गुणवत्ता के लिए आवश्यक है। यह प्रोटीन और शर्करा के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह पौधों में नमी को बनाये रखने में मदद करता है और इस प्रकार पौधे को सूखे से बचाता है। यह प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के लिए फायदेमंद है क्योंकि पत्तियां अपने आकार और शक्ति को बनाए रखती हैं।


        कंपनी ने कहा है कि किसानों के हित के लिए यह कटौती पिछले एक साल में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के काफी कमजोर होने और एमओपी पर सरकार की सब्सिडी में 604 रुपये प्रति एमटी के कमी के बावजूद की गई है। सब्सिडी में कमी 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो गयी है।


         इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के एमडी डॉ पीएस गहलौत ने कहा कि हम मानते हैं कि इस कदम से उर्वरकों का संतुलित उपयोग होगा, जो भारत सरकार द्वारा किसानों को उर्वरकों पर लागत कम करने और कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लक्ष्य की पूर्ति करने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा कि कंपनी हमेशा उर्वरकों के वैज्ञानिक और विवेकपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के पक्ष में रहती है।


         केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी वी सदानंद गौड़ा ने समय की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किसानों की सहायता के लिए उठाये गए इस बड़े कदम के लिए डॉ पीएस गहलौत और आईपीएल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने कहा, "कोविड -19 की अवधि के दौरान एमओपी की कीमत में कटौती से किसानों को विशेष रूप से सीमांत और छोटे किसानों को काफी फायदा होगा। कम लागत से कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय में को समर्थन मिलगा।"


-पैदावार डेस्क


Popular posts
हौसला फॉउंडेशन द्वारा प्रकाशित 'लोकमंगल पञ्चाङ्ग' का लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव में हुआ लोकार्पण
Image
कृषि की उत्कृष्ट उच्च शिक्षा के लिए विख्यात है चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय
Image
आम की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी में बागवान मित्र एप का लोकार्पण ◆●◆ केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कृषिमंत्री एवं उद्यान मंत्री ने किया सहभाग
Image
गेहूँ प्रजाति 'पूसा यशस्वी' की खेती से सीतापुर के किसानों को मिला भरपूर मुनाफा ◆●◆ ग्रीन डे-किसान की दुकान से किसानों को मिल सकेगा यह बीज
Image