मिलते नहीं अब लखनवी खरबूजे के क़द्रदान ◆●◆ खो रही है इस खास खरबूजे की पहचान  


          लखनऊ। लखनऊ अपने बेहतरीन आमों के लिए ही नहीं जाना जाता है, वरन यहाँ के लाजवाब खरबूजे को चखने के लिए गर्मी के मौसम का इंतजार रहता है। आमतौर पर लोग नहीं जानते हैं कि यह खुशबूदार लजीज और मिठास से भरा फल धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है। निकट भविष्य में लखनऊ की यह खासियत शायद बाजारों में नजर ना आए, क्योंकि लखनऊ का यह विशेष फल बाजार से ही नहीं खेतों से भी गायब हो रहा है। बहुत से ऐसी किस्में बाज़ार में  आसानी से उपलब्ध हो रही हैं जो कि खाने में ज्यादा स्वादिष्ट है।
     किसानों को सब्जियों से होने वाली कमाई पर कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ा है। लखनवी खरबूजा भी इससे अछूता न रहा। इस खरबूजे को उगाने वाले कम ही किसान हैं और इसे बेचकर थोड़ी बहुत आमदनी करते थे, लेकिन लॉक डाउन के चलते बेचने वालों का उन जगह पर पहुंचना नामुमकिन हो गया, जहां इस विशेष खरबूजे के खरीदार है। पुराने लखनऊ के मोहल्लों में इसे ले जाना कठिन होने के कारण किसान खेतों के पास रोड के किनारे ही औने-पौने दाम में बेच रहे हैं। कोरोनावायरस के अतिरिक्त मौसम की मार ने भी इन खरबूजे को ना छोड़ा। असमय बारिश और बड़े-बड़े ओलों ने रही-सही कसर निकाल दी। बड़े-बड़े ओलों की चोट से फलों पर दाग पड़े और वहां से फल ख़राब हो गया। फलस्वरुप फसल लगभग चौपट हो गई।
      लगभग दो दशक पहले लखनवी खरबूजे के बहुत मांग थी, क्योंकि बाजार में अन्य खरबूजे नहीं आते थे और स्थानीय खरबूजा खुशबू और मिठास दोनों ही लाजवाब था। धीरे-धीरे कानपुर और जौनपुर से खरबूजे ने लखनऊ के मार्केट में कब्जा जमाना शुरू कर दिया। यह खरबूजे लखनवी खरबूजे से थोड़े ज्यादा मीठे हैं और बाजार में प्रचलित किस्मों की शक्ल सूरत में ज्यादा मिलते हैं। बाहर से आए हुए खरबूजे की बढ़ती मांग ने किसानों को भी नई किस्में उगाने के लिए प्रेरित किया। अब तो मार्केट में तरह-तरह थे खरबूजे आने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियां नई किस्में निकालने में जुट गई है, क्योंकि खरबूजा उत्पादन एक अच्छा व्यवसाय होने के कारण अच्छी किस्मों की बीज की मांग बढ़ चुकी है। किसानों को भी समझ में आ गया है कि अधिक आमदनी के लिए अच्छी किस्मों के खरबूजों का उत्पादन करें।
    लखनऊ के विशेष खरबूजे नए जमाने के खरबूजों से मुकाबला तो नहीं कर सकते, लेकिन इनमें भी कुछ खासियत थी। बुजुर्गों से अगर आप उनका अनुभव पूछें तो बताते हैं की खुशबू और मिठास में बेमिसाल लखनवी खरबूजे देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसा होना लाजमी था, क्योंकि कभी लखनवी खरबूजे से अच्छी किस्म निकालने की कोशिश नहीं की गई, धीरे-धीरे किसानों को जो भी बीज उपलब्ध था, उस पर निर्भर होने के कारण गुणवत्ता का ह्रास हुआ। कहीं कहीं लखनवी खरबूजे बेमिसाल गुणवत्ता वाले भी हैं और उन्हें संरक्षण देने की आवश्यकता है।
◆डॉ. शैलेंद्र राजन 
निदेशक
केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ-226101


Popular posts
हौसला फॉउंडेशन द्वारा प्रकाशित 'लोकमंगल पञ्चाङ्ग' का लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव में हुआ लोकार्पण
Image
कृषि की उत्कृष्ट उच्च शिक्षा के लिए विख्यात है चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय
Image
घटेगी पोटाश म्यूरिएट की कीमत ◆●◆ इंडियन पोटाश लिमिटेड ने किया एलान
Image
आम की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी में बागवान मित्र एप का लोकार्पण ◆●◆ केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कृषिमंत्री एवं उद्यान मंत्री ने किया सहभाग
Image
गेहूँ प्रजाति 'पूसा यशस्वी' की खेती से सीतापुर के किसानों को मिला भरपूर मुनाफा ◆●◆ ग्रीन डे-किसान की दुकान से किसानों को मिल सकेगा यह बीज
Image